रांची, अगस्त 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को पत्र जारी कर 27 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाने की सलाह दी है। इस दौरान विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) हर वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन करता है। इस वर्ष सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय है- सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी। इसके तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी, शपथ ग्रहण समारोह व अन्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे, ताकि...