मैनपुरी, अक्टूबर 28 -- भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे एक पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीपीआरओ डा. अवधेश कुमार ने इस सचिव को सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई की। कार्रवाई होने के बाद विभाग में हड़कंप है। तैनाती के दौरान पंचायत सचिव ने सरकारी बजट का दुरुपयोग किया। काम कम कराया, धनराशि अधिक निकाल ली। मामले की जांच एडीओ किशनी को सौंपी गई है। बरनाहल ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सैय्यदपुर केहरी निवासी प्रेमदास कठेरिया ने पंचायत सचिव अनिल कुमार की शिकायत की थी। शिकायत पर डीएम के निर्देश पर बनाई गई जिला स्तरीय समिति ने मामले की जांच शुरू की तो वित्तीय वर्ष 2019-20 में बारेलाल के घर से सुनील के घर तक सीसी नाली सत्यापन के समय 18 मीटर पायी गई। जिस पर 60827 रुपये खर्च होने थे लेकिन इस काम पर 202760 रुपये की धनराशि खर्च दिखाई गई। 1...