रामगढ़, जुलाई 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को भुरकुंडा स्थित सुंदरनगर पंचायत में हुई। इसकी मुखिया रामनारायण कुमार ने और संचालन प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने किया। इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम हूल दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और शिथिल कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि जाति, आवासीय, राशन कार्ड, जमीन मोटेशन और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित हजारों आवेदन महीनों से लंबित हैं। जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। कर्मचारी और अधिकारी जनता से खुलेआम पैसे की मांग करते हैं। कार्यालय परिसर में दला...