सहारनपुर, अगस्त 30 -- हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को आयोजित शिक्षक पंचायत में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए। पंचायत में भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण समिति की टास्क फोर्स का गठन किया गया। टास्क फोर्स का ईश्वर चंद्र फौजी को अध्यक्ष और वजाहत अली, विक्रांत शर्मा, मनीष मंगलम, अजय सिंह रावत व पदम खटाना को सदस्य बनाया गया। इस दौरान विजिलेंस की कार्रवाई में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए डीआईओएस कार्यालय के लिपिक को उजागर करने पर ईश्वर चंद्र फौजी को फूलमालाओं से लादकर सम्मानित भी किया गया। महापंचायत में पहुंचे शिक्षकों ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए। शिक्षकों के बीच पहुंची बीएसए को महानिदेशक के नाम संबो...