आगरा, मई 6 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने मंगलवार को शिक्षा भवन, तहसील रोड पर धरना प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए धरने में जनपद के सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। इसके बाद शिक्षक समस्याओं के सामधान और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका को सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। कोई भी अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठ रहा है। शिक्षकों के कार्य अनावश्यक रूप से लंबित किए गए हैं जिसकी वजह से शिक्षक कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहा है। वर्ष 2006 से 2015 तक 30 जून को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। जबकि ...