मेरठ, नवम्बर 25 -- सरधना। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष कालू प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ता व काफी किसान तहसील पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को राजस्व विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया और एक ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई के मांग की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। जिला अध्यक्ष कालू प्रधान ने बताया कि लेखपाल द्वारा खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आरोप है कि कोई भी राजस्व कार्य हो रिश्वत मांगी जाती है। झिटकरी के एक किसान से ढाई हजार की रिश्वत की मांगी गई जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी किसान के पास है। संगठन के पदाधिकारियों ने रिश्वत मांगने वाली रिकॉर्डिंग एसडीएम को सौंपी और जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि आरोप...