मेरठ, नवम्बर 24 -- सरधना। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता आज तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद जिला अध्यक्ष मेरठ के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम को सौपेंगे। जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी ने बताया कि तहसील में भ्रष्टाचार काफी चरम पर है। आरोप लगाया कि लोगों से रिश्वत मांगकर कार्य किए जा रहे हैं। एक लेखपाल की रिश्वत मांगते हुए कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जो ज्ञापन देने के समय एसडीएम को सौंपी जाएगी। एसडीएम से उक्त लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कराने की मांग की जाएगी। मांग पूरी नहीं होने पर डीएम के यहां धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...