मुजफ्फर नगर, जनवरी 2 -- सिंचाई विभाग के द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए बनाई गई सड़क को लेकर गांव पीनना निवासी सुमित मलिक का कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को दूसरे दिन भी भूख हडताल जारी रही। आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने बताया कि सिचाई विभाग खण्ड गंगा नहर द्वारा सड़के बनाई गई। जो 5 दिन में ही उखड़ गई। जिसकी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द तोमर से गत 13 दिसम्बर 2025 को की गई। जांच में सड़क में अनियमितता पाई गई। सड़क पर तारकोल भी नहीं डाला गया। जांच होने के बाद भी सिंचाई विभाग पर काई भी कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के एक्सईएन की मिलीभगत से एसडीओ और जेई ने मिलकर सड़क खराब बनाई है। जांच में सड़क की गुणवक्ता खराब मिली। इन तीनो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए तथा विभागीय जांच भी होनी चाहिए। सड़क दोबारा बनायी जानी चाहिए। उन्होंने ...