गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह। सरकारी कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने पर अधिकारियों द्वारा षड़यंत्र रचने व झूठा मुकदमा करके आंदोलनकारियों को जेल भेजने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक की। जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई। बैठक में किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बेंगाबाद अंचल, तिसरी अंचल सहित गिरिडीह जिला के कई अंचलों में भ्रष्ट अंचल अधिकारी अधिक रुपया कमाने के लालच में रजिस्टर टू में छेड़छाड़ कर गरीब रैयत किसानों की जमीन भूमाफियाओं के नाम पर जमाबंदी कायम कर दे रहे हैं। वहीं गरीब रैयत किसान जब अपनी जमीन के प्लॉट की ऑनलाइन इंट्री कराने, लगान रसीद निर्गत कराने या दाखिल खारिज कराने व उत्तराधिकार दाखिल खारिज कराने आ...