लखनऊ, सितम्बर 11 -- राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त अपील पंचम कानपुर अरुण शंकर राय और खंड एक रामपुर के सहायक आयुक्त सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है। अपर आयुक्त पर बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का आरोप है और सतीश कुमार घूस लेते हुए पकड़े गए थे। संयुक्त सचिव राज्य कर रघुवीर प्रसाद ने गुरुवार को इन दोनों को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया। अपर आयुक्त कानपुर अरुण शंकर राय पर आरोप है कि उन्होंने उपायुक्त के पद पर गौतमबुद्धनगर में रहने के दौरान अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्रा लि. को वर्ष 2009-10 से लेकर वर्ष 2012-13 तक और आम्रपाली शैफायर डवलपर्स को वर्ष 2010-11 से वर्ष 2013-14 तक वैट निर्धारण में जानबूझ कर गड़बड़ी की। इसके चलते राज्य कर विभाग को राजस्व काफी नुकसान हुआ है। इसलिए उन्हें निलंबित करते हुए अपर आयुक्त क...