मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले किसानों और अल्ट्रासाउंड संचालकों ने जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। समस्यायों को लेकर सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया को ज्ञापन सौंपा। भाकियू तोमर जिलाध्यक्ष के साथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। इसमें आरोप लगाया कि हाास्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के नाम पर खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है। इस दौरान एक एसीएमओ का नाम लेते हुए अवैध वसूली, डॉक्टरों और संचालकों के साथ दुर्व्यवहार और सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए गए। आरोप लगाया कि रजिस्ट्रेशन और अनुमति के नाम पर आम नागरिकों और संचालकों से रिश्वत की मांग की जाती है। आरोप है कि सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया को कई बार शिकायतें देने के बावजूद कोई कार...