लखनऊ, जुलाई 15 -- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबत आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को नियुक्ति विभाग ने सोलर एनर्जी कंपनी से घूस मांगने के आरोप में चार्जशीट दे दी है। इसमें एक-एक कर सभी आरोपों का जिक्र किया गया है और इस पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। अभिषेक प्रकाश को इंवेस्ट यूपी में सीईओ के पद पर रहते हुए एक दलाल के माध्यम से घूस मांगने के आरोप में 20 मार्च को निलंबित किया गया है। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अभिषेक प्रकाश शुरुआती दौर से विवादों में रहे हैं। लखनऊ में डीएम रहने के दौरान डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी कराने का आरोप भी है। इंवेस्ट यूपी के सीईओ रहने के दौरान सोलर एनर्जी प्रदेश में संयंत्र लगाने के एवज में कुल लागत का पांच प्रतिशत घूस मांगने का भी आरोप है। सोलर कंपनी ने इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय के साथ ऑनलाइन प्रार्...