चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। भ्रष्टाचार के आरोप में सदर विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आशीष साहनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह कार्रवाई जांच में दोषी पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर करायी गई। जांच में करीब 12.81 लाख रुपये से ज्यादा गबन का खुलासा हुआ है। सीडीओ के आदेश पर उक्त ग्राम सचिव को निलंबित भी कर दिया गया है। इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मच गई है। सदर विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आशीष साहनी ने अपने क्लस्टर के ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि 6 के खाते से 927500 रुपये की धनराशि फर्जी ढंग निकाल ली। वहीं बिना सामग्री की आपूर्ति के 354400 रुपये का भुगतान कर दिया। इस तरह कुल मिलाकर 1281900 रुपये का भुगतान किया गया है। शिकायत के बाद मामला संज्ञान में आने पर जांच कमेटी की प्राथमिक जांच में फर्नि...