नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के एक सहायक अनुभाग अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोपों में सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह मामला दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके सफदरजंग एनक्लेव में करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी कागजों के आधार पर आवंटित किए जाने से जुड़ा है। राज निवास अधिकारियों के अनुसार, यह तीसरी बर्खास्तगी है जो इसी मामले में की गई है। करीब 40 साल पहले दिल्ली सरकार के भूमि एवं भवन विभाग ने इस मामले की जांच के लिए डीडीए को सिफारिश भेजी थी। अधिकारियों ने बताया कि बर्खास्त अधिकारी ने मामले की जांच में गंभीर लापरवाही बरती और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लाभार्थियों के साथ मिलीभगत कर जमीन का आवंटन किया। यह स्पष्ट रूप से बाहरी लोगों के साथ साठगांठ और गलत नीयत का संके...