संभल, जून 5 -- संभल जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी मनरेगा समेत राज्य वित्त व केंद्र वित्त की राशि से कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गए। बुधवार को मंडलायुक्त की ओर से शासन के निर्देश पर गठित की गई जांच टीम पूरे मामले में जांच के लिए बहजोई कलक्ट्रेट पहुंची और मामले की विंदुवार जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल की। पिछले दिनों पूर्व भाजपा विधायक गुन्नौर ने मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत की थी। वहीं गुन्नौर ब्लॉक के गांव जड़वार के ग्रामीण की ओर से भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री दरबार में डीपीआरओ की जांच कर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की गई थी। बुधवार को मंडलायुक्त मुरादाबाद की ओर से डीपीआरओ पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के गठित की गई टीम मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंची। यह...