बदायूं, फरवरी 11 -- इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदोई के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर प्रधान व सचिव पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व गबन करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री से मामले की जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के मौजूदा प्रधान व सचिव ने गांव के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कर काफी चल व अचल संपत्ति बनाई है। प्रधान ने इन चार वर्षों में अपने व पति के नाम के करीब 40 बीघा जमीन व प्लाट आदि खरीदे हैं। गांव में पूर्व में पड़ी सीसी रोड को प्रधान व सचिव ने नया दिखाकर काफी रकम निकाल ली है। नालों का निर्माण दिखाकर लाखों रुपये का सरकारी धन का घोटाला किया है। शमशान स्थल पर पुरानी ईंटों को निर्माण कार्य में लगाकर नया निर्माण दिखाया गया है। इसमे...