हरदोई, मई 6 -- हरपालपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा। भ्रष्टाचार के मुकदमे में नामजद राजस्व व चकबंदी कर्मियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम संजय अग्रहरि ने सवयाजपुर तहसील क्षेत्र के बारामऊ गांव में आपदा राहत का चार लाख रुपए गलत ढंग से आहरण करने के मामले में थाना अरवल में दिनांक 20 अप्रैल को संबंधित कथित लाभार्थी बारामऊ थाना अरवल निवासी पुतन्नी तथा उसके बेटे मुल्ला, ग्राम प्रधान जगपाल यादव तथा संबंधित राजस्व लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस केस में पुलिस ने ग्राम प्रधान जगपाल, कथित लाभार्थी पुतन्नी व मुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई है। मा...