बागपत, मई 10 -- विकास भवन बागपत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार, धमकी और दुव्र्यवहार की शिकायत पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जांच बैठा दी है। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी महेन्द्र सिंह, आरसेटी निदेशक योगेन्द्र कुमार और बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी यतेन्द्र को शामिल किया गया है। समिति को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने 22 अप्रैल को मेरठ मंडल के आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा था। शिकायत में कहा गया कि एनआरएलएम ऑपरेटर अनुज पात्र लाभार्थियों की निधि हड़प कर रहा है। ऑपरेटर अनुज ने बुलेरो गाड़ी डीसी ऑफिस में निजी तौर पर लगा रखी है, जबकि बागपत में डीसी का पद ह...