मुजफ्फर नगर, मई 5 -- शाहपुर के हरसौली में स्थित मंदिर के महंत से वसूली के मामले में कार्रवाई के बाद अब एसएसपी ने कडा़ा रुख अपनाया है। डीआईजी एवं एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शाहपुर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई है, वही जनपद के अन्य थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर उनके थाना क्षेत्र से भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो उसकी पुरी जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली में स्थित मंदिर के महंत सुखपाल से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली गयी थी। मामले का खुलासा होने पर एसएसपी ने चौकी पर तैनात दो सिपाही उमेश व रितिक का निलंबित कर दिया था, जबकि चौकी प्रभारी गजेन्द्र पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गयी है। जिसकी जांच एसपी देहात आदित्य बसंल को सौंपी गयी है। महंत से वस...