आजमगढ़, नवम्बर 6 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजमतगढ़ में बुधवार को सभासदों की शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। टीम ने जांच कर दोनों पक्षों को तीन दिन के भीतर साक्ष्य उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभासद अभिषेक कुमार राय ने पूर्व में नगर पंचायत में कई बिंदुओं पर भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं ट्रेजरी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना टेंडर के पुराने सामान जैसे बैटरी, सोलर पैनल, एलईडी लाइट और खराब पड़ीं गाड़ियों को नगर पंचायत द्वारा कबाड़ के रूप में बिना टेंडर के ही बेच दिया गया। साथ ही साथ नाली पटिया में सफेद बालू व पुरानी सरिया का प्रयोग किया गया। निर्माण कार्...