नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को पूरे जोरों-शोरों से लगा दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती, मंदिर मार्ग में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कई बड़े आरोप लगाते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कथित घोटालों की बात जनता के सामने कही। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा... अमित शाह ने सवालिया लहजे में मंच से कहा कि केजरीवाल जी आपने तो दिल्ली को शराब मुक्त करने का वादा किया था। मगर आपने स्कूल, मंदिर और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलीं। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि आपका एमएलए (विधायक) ऐसा है कि दिल्ली में कहीं पर भी जाता है तो लोगों को आदमी की जगह शराब की बोतल दिखाई पड़ती है। यह भी पढ़ें- वोट खराब नहीं करना है; क...