फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। हथगाम आंगनबाड़ी केंद्र में अफसरों की निगहबानी में वसूली पर सुपरवाइजर निलंबित हुई थी। उच्चाधिकारियों की कार्रवाई के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करते हुए सुपरवाइजर के पक्ष में बयान दिया। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार किसी वीडियों की पुष्टि नही करता है। हथगाम में पंजीरी वितरण के नाम पर कार्यकत्री से उगाही का वीडियों वायरल हुआ था। उच्चाधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए जांच कराई थी। जिसमें सुपरवाइजर पर आरोप सिद्ध हुए थे और निलंबन की कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर में संबद्ध किया गया था। इस वीडियों में साफ तौर पर सुपरवाइजर के द्वारा वसूली के लिए बकायदा रजिस्टर बना था और वसूली की जा रही थी। इस प्रकरण में कार्रवाई होने के बाद लगे दाग को साफ करने का प्रयास जारी है। सोमवार को आंगनबाड़ी कार...