नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पश्चिमी दिल्ली में एक शॉपिंग मॉल परियोजना के संचालन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच संबंधी याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा है। सीबीआई को 27 मई को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। न्यायमूर्ति गिरीश कठपालिया की पीठ ने सीबीआई को उस याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक दंड संहिता के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया गया है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कई सरकारी अधिकारी, रियल एस्टेट डेवलपर्स, कॉरपोरेट किराएदार व सब-रजिस्ट्रार भी करोड़ों रुपये के भूमि घोटाले में शामिल हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पश्चिमी दिल्ली में स्थित मॉल के संचालन व प्रबंधन में धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को अंजाम दिया गया। याचिका में कहा गया है ...