गोरखपुर, जून 7 -- पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद। जिला योजना समिति व नगर पंचायत पीपीगंज की सभासद स्नेहा मद्धेशिया ने पीपीगंज नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को जिला अधिकारी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 18 की सभासद जिला योजना समिति की सदस्य स्नेहा मद्धेशिया के प्रतिनिधि राजू मद्धेशिया ने पीपीगंज नगर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला अधिकारी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मचारियों का पीएफ भुगतान चहेते ठेकेदार ने दो साल से नहीं किया है। वहीं दूसरा आरोप एक लाख साठ हजार रुपये का वाटर एटीएम, जिसका भुगतान 6 लाख से अधिक कर जीएसटी की भी चोरी की गई है। विकास में सड़क नाली न बनवा कर लाइट खरीदारी, हाईमास्ट, सजावट, लकड़ी, चूना आदि समानों की खरीदारी क...