मुजफ्फर नगर, मई 24 -- सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में पिछले 15 मई से चल रहे किसान मजदूर संगठन का धरना-प्रदर्शन एवं तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने भ्रष्टाचार की जांच के लिए अलग-अलग तीन जांच कमेटी गठित होने के बाद हड़ताल समाप्त कर दी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और एडीएम प्रशासन संजय सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर पूरण सिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह क्षेत्रीय किसानों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विद्युत विभाग में विद्युत सुधार योजना के तहत विद्युत लाइन तैयार करने एवं जर्जर तार बदलने के नाम पर अरबों रुपये की गड़बड़झाला, जिले के कई गांवों में चकबंदी प्रक्रिया पूरी न होने एवं जल जी...