मधुबनी, अक्टूबर 18 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। भ्रष्टाचार की कलई खुलने के डर से रोजगार सेवक रेयाज अख्तर की हत्या कराने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन मनरेगा पदाधिकारियों पर हत्या कराने की आशंका व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता फहीम अख्तर, पत्नी जीनत प्रवीण अन्य लोगों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के मामले में मधवापुर प्रखंड में पदस्थापित रियाज अख्तर दो वर्ष पूर्व रोजगार सहायक के पद से निलंबित किया गया था। वह अपने को निर्दोष बताकर कोर्ट में मामला दायर किया था। सूचना अधिकार के माध्यम से वित्तीय अनियमितता में दोषी लोगों के नाम का पर्दाफाश करना चाहता था। एसपी ने बताया कि शुक्रवा...