मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। नगर पालिका बोर्ड की बैठक मंगलवार को प्रस्तावित किया गया था, लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के कारण नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक स्थगित कर दी। उधर, सभासदों ने कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सभासदों के हंगामे के कारण पूरे दिन नगर पालिका परिषद में अफरा-तफरी मची रही। नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक मंगलवार को प्रस्तावित किया गया था। चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी, जिसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, नगर पालिका परिषद मानक उपविधि 2025 का अनुमोदन और शव वाहन की खरीद समेत सईदी रोड निर्माण का प्रस्ताव शामिल था। चेयरमैन अरशद जमाल ने बताया नगर पालिका बोर्ड की बैठक में आवश्यक संख्या पूरी नहीं होने के कारण कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा। बताया बैठक में 45 सभासदो...