मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। यूपी पुलिस का सिपाही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और एसएसपी मेरठ ने जांच के बाद उसे परिनिंदा लेख की सजा देकर दंडित किया था। एसएसपी द्वारा दी गई सजा के खिलाफ सिपाही ने डीआईजी कार्यालय पर अपील की। मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा था, इसलिए डीआईजी ने सजा माफ करने की जगह सजा बढ़ाने का निर्देश एसएसपी को दिया है। निर्देश देने के बाद फाइल मेरठ एसएसपी को लौटाई गई है। पूरी रेंज के जिलों में भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मामलों में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। परीक्षितगढ़ की चौकी चितवाना पर वर्ष 2023 में यूपी पुलिस का आरक्षी फूल कुमार तैनात था। 19 नवंबर 2023 को सिपाही को चार गैर जमानती वारंट मुजीब, रहीस, जफर और इमरार निवासी सौदात गांव के प्राप्त हुए थे। आरोप है 23 दिसंबर और 25 दिसंबर 2023 को सिपाही ने आरोपियों के घर ज...