जौनपुर, अक्टूबर 14 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। देश में बढ़ती बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और परीक्षाओं के पेपर लीक की समस्याओं को लेकर युवा संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन एआईडीवाईओ ने सोमवार को अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया। संगठन की ओर से इन्दिरा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। देश में लगभग 40 करोड़ युवा बेरोजगार हैं और केवल उत्तर प्रदेश में ही पांच करोड़ से अधिक युवा रोजगार की तलाश में ठोकरें खा रहे हैं, जबकि सरकारी विभागों में हजारों पद खाली हैं। उन्होंने इसे सरकार की निजीकरण नीति का परिणाम बताया। भ्रष्टाचार को गंभीर समस्या बताया। उदाहरण देते हुए उन्होंने 2019 में रेलवे भर्ती की परीक्षा का जिक्र किया, जिसमें देश के 1.42 करोड़ लोगों ने आवेदन किय...