बागपत, जून 3 -- जनपद के थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार और पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में सोमवार को भाकियू पदधिकरियों ओर कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पर धरणा दिया। बड़ौत कोतवाली पुलिस पर अपहरण के मामले में निर्दोष लोगों को फंसाने और कोतवाली के दो पुलिस कर्मियों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने एसपी से चार मामलों की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। निष्पक्ष जांच न होने पर आंदोलन का बिगुल बजा देने की चेतावनी दी। बागपत जनपद के थानों में भ्रष्टाचार व्याप्त होने और फर्जी मुकदमे दर्ज कर पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसपी कार्यालय पर हंगामा किया। इसके बाद धूप में बैठकर घंटों तक धरना दिया। भाकियू नेता बिजेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में व्यक्ति के साथ हुई ठगी की घटना में पुलिस ने सुनवाई नही की औ...