वार्ता, अप्रैल 17 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष की चुप्पी ने उन्हें पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने भ्रष्टाचार, जातिवाद, माफिया तंत्र और वंशवाद की राजनीति के सहारे अपना राजनीतिक साम्राज्य खड़ा किया, वे आज मुर्शिदाबाद की घटनाओं पर चुप हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने घोटाले किए, लंदन में जनता के पैसों से होटल बनाए और प्रदेश को जाति के नाम पर बांट दिया।" योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुर्शिदाबाद की स्थिति की तुलना पुराने समय के मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों से की। सीएम ने कहा, "पहले यूपी में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे, जैसे कि अब मुर्शिदाबाद में हो रहा है। मुजफ्फरनगर में छह महीने तक दंगे च...