हापुड़, सितम्बर 27 -- भाकियू जनशक्ति ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। तहसील स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार और किसानों की समस्याओं के समाधान न होने पर किसानों ने जमकर रोष जताया। जिसके बाद में तहसीलदार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने धरने में पहुंचे तहसीलदार राहुल कुमार को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों का कार्य जानबूझकर लटकाया जाता है। लेखपाल खसरा-खतौनी में लगातार त्रुटियां कर रहे हैं, जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि किसानों को बेवजह तहसील और ब्लॉक के चक्कर न लगवाए जाएं। तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र गिल ने कहा कि खादर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों को शीघ्र और सही मुआवजा दिया जाए। गांवों में खराब पड़े सरकारी नलों की मरम्...