मेरठ, जनवरी 21 -- जानी थाने पर तैनात तीन दरोगा को भ्रष्टाचार और कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप के चलते एसएसपी/डीआईजी डॉ. विपिन ताडा ने लाइन हाजिर कर दिया। इनमें से दो दरोगा काफी समय से विवाद में घिरे थे। एक दरोगा ने रेप पीड़िता का नंबर ही ब्लॉक कर दिया, जिसकी जानकारी होने पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। जानी थाने पर तैनात दरोगा आकाश दीक्षित, दरोगा मोहन कुमार काफी समय से हल्का नंबर तीन देख रहे थे। अपराध की दृष्टि से यह क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है। गत दिनों इसी इलाके से गोवंश हरियाणा के मेवात में गोकशी के लिए सप्लाई करने के दरोगा पर आरोप लगे जिसकी अधिकारियों से भी शिकायत की गई। हिंदू संगठनों ने क्षेत्राधिकारी सरधना से शिकायत कर दरोगाओं की मिलीभगत के आरोप लगाए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच थाने पर तैनात दरोगाओं पर घूस लेने के आरोप लगे। ...