पीलीभीत, मई 29 -- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पत्रकार पति-पत्नी ने गुरुवार को जहर खा लिया। जहर खाने से पहले उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिले के अधिकारियों पर कई संगीन आरोप लगाए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने मीडिया को बताया कि दंपत्ति के जहर खाने के प्रकरण की पुलिस सभी एंगिल से जांच और पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बरखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार इसरार स्थानीय पत्रकार है। इसरार का अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो सामने आया है। इसमें इसरार कहते हैं कि वे और उनकी पत्नी आज मजबूर प्रताड़ना से तंग होकर जहर पी रहे हैं। दोनो ने आरोप लगाया कि एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे, बरखेड़ा नगर प...