बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- हरनौत में कुछ दिन पहले खराब सड़क का वीडियो हुआ था वायरल हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया था। खराब सड़क का वीडियो भी वायरल हुआ था। इस अनियमितता को उजागर करने वाले बुद्ध नागेन्द्र को अब जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। टीम ने स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। नागेन्द्र ने बताया कि जांच शुरू होते ही उनपर दबाव बनाया जा रहा है। खेत में काम करने के दौरान बाइक सवार चार युवक पहुंचे और उन्हें खुलेआम धमकी दी। उन्होंने देख लेने व उठा लेने की धमकी दी। इससे वे भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाय...