पटना, मार्च 2 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद चाहे जितने वायदे कर ले, भ्रष्टाचारियों को बिहार की जनता अब कभी लूटने का मौका नहीं देने वाली है। रविवार को जारी बयान में मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर से भाजपा को आरक्षण चोर कहे जाने पर पर पलटवार करते हुए कहा कि चारा घोटाला करने वाली पार्टी और नेता को भाजपा पर आरोप लगाने का कोई हक नहीं है। राजद दिन में सत्ता का सपना देख रहा है जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। झांसे की राजनीति अब बिहार में नहीं चलने वाली है। जिस पार्टी के 15 वर्षों के राजपाट में बिहार अंधेरे में डूबा रहा, उसके द्वारा 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग हास्यास्पद है। बिहार के लोग आज भी नहीं भूले है कि राजद के शासनकाल में गांव की कौन कहे, शहरों में भी पूरी-पूरी ...