बिजनौर, अगस्त 20 -- बिजनौर में ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर पर लाइसेंस टेस्ट में पास करने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों पर भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने सेंटर पहुंचकर दो कर्मचारियों को मौके से पैसे लेते हुए पकड़ लिया। किसान नेताओं ने जमकर हंगामा किया और बाद में दोनों कर्मचारियों को पकड़कर एआरटीओ कार्यालय ले आए। किसान नेताओं ने एआरटीओ कार्यालय पर हंगामा किया। एआरटीओ प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन पर किसान शांत हुए। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान अपने साथियों के साथ चांदपुर रोड स्थित ड्राईविंग टेस्ट सेंटर पहुंचे। आरोप है कि लाइसेंस के टेस्ट पास कराने के नाम पर दो व्यक्ति आवेदकों से 5-5 हजार रुपये की रिश्वत वसूल रहे थे। जिस पर किसान नेताओं ने कंपनी के दोनों कर्मचारियों को पकड़ लिया और एआरटीओ कार्यालय से गए। भा...