मुरादाबाद, फरवरी 20 -- अपना दल ने गुरुवार को भ्रष्टाचार, महंगाई और अपराध पर अंकुश लगाने के लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। सदस्यों ने बैनर तले प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री को प्रेषित करने की मांग की। मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बुलंद आवाज में नारेबाजी की। उन्होंने भ्रष्टाचार समाप्त करने और अपराध पर अंकुश लगाया जाए जाने को लेकर नारेबाजी की। गागन चौराहा पर गुरुवार को लगने वाला अवैध साप्ताहिक बाजार, प्राइवेट काशीपुर व बाजपुर बस अड्डा और अवैध नशा मुक्ति केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष ठाकुर मंजू राठौर, महिला महानगर अध्यक्ष आंचल कश्यप, बीएल गुप्ता, राकेश कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, राहुल सागर, नितिन सैनी,...