बेगुसराय, सितम्बर 22 -- मंझौल, एक संवाददाता। जनसुराज कार्यालय मंझौल में रविवार की संध्या में चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज पार्टी के नेताओं के द्वारा बिहार में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व सांसद रामजीवन सिंह के पुत्र डॉ. राजीव नयन, खोदावंदपुर प्रखंड की बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. एस. कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभद्रा सहनी तथा रवि रोशन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी के सभी प्रत्याशियों ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रेस वार्ता की जा रही है। उन्हो...