लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी प्रेस क्लब में आशियाना परिवार संस्था की ओर से एक त्योहार एक तिथि की मांग उठाई गई। संस्था के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने सनातन धर्म के त्योहारों में उत्पन्न भ्रम पर चिंता जताई। साथ ही भ्रामकता के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। पत्रकारों से बाचचीत में उन्होंने कहा कि संस्था की एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही सीएम योगी से मिलकर त्योहारों की तिथियां घोषित करने के लिए किसी नियामक संस्था बनाने की मांग करेगी। हर त्योहार एक तिथि के अनुसार मनाया जाना चाहिए। लेटे हनुमान जी के मुख्य सेवादार डॉ. विवेक तागड़ी ने कहा कि त्योहारों को ग्रह नक्षत्र का ध्यान रखकर मनाना चाहिए। चिन्मय मिशन के ब्रह्मचारी कौशिक चैतन्य ने त्योहारों के उत्सुकता के बीच अपनी बुद्धि लगाकर पर्व को दूषित न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक त्योहा...