कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पंकज सिंह ने रविवार को उत्तर-दक्षिण जिला संगठन की बैठक कर विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि विपक्ष आमजनता को भ्रमित कर रहा है कि नगरीय क्षेत्र की मतदाता सूची में वोटर बने तो ग्राम पंचायत, जिला पंचायत का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और न ही वोट डाल सकेंगे। ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने बताया कि गहन मतदाता सूची (एसआईआर) का पुनरीक्षण केंद्रीय चुनाव आयोग करा रहा है, जिससे लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए सूची बनेगी। पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराता है। बीएलए एक और दो में लगे कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएं कि शहर में लोकसभा या विधानसभा तो गांव में पंचायत चुनाव की सूची में वोटर बन सकते हैं। एसआईआर से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी। बैठक से पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष ...