रामपुर, अप्रैल 19 -- पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ संशोधन कानून पर बोलते हुए कहा कि लोग बेवजह आपको हंगामा करते नजर आएंगे। इसलिए भ्रम के गटर पर भरोसे का शटर लगाना होगा। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वक्फ संशोधन कानून किसी मजहब का नहीं मुल्क का कानून है। इसमें आस्था का संरक्षण भी है और व्यवस्था का सुधार भी शामिल है। इस दौर में हर सामाजिक, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, आर्थिक सुधार को हिंदू-मुस्लिम का रंग देने का रिवाज बन गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वक्फ सिस्टम में सुधार मुसलमानों के समावेशी सशक्तीकरण की एक और पहल है। देश में लगातार सुधार हो रहे हैं। ऐसे में हमें साजिशी सिंडिकेट के सांप्रदायिक संक्रमण से हमें सावधान रहना होगा। आजादी के बाद के वर्षों में अपने राजनीतिक हितों के लिए पैदा की गई असुरक्षा ही अभी तक देश में...