आगरा, नवम्बर 9 -- पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान के छात्रों ने औद्योगिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित संस्थान के एमएचआरएम, एमए(राजनीति विज्ञान) एवं एमए(अर्थशास्त्र) पाठ्यक्रमों के 42 छात्रों ने निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं डॉ. आयुष मंगल के निर्देशन में डाबर शूज का औद्योगिक भ्रमण किया। छात्रों ने मानव संसाधन, उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण एवं पैकेजिंग विभागों का अवलोकन किया। भ्रमण का उद्देश्य उद्योग की कार्यप्रणाली, उत्पादन प्रक्रिया एवं प्रबंधन प्रणाली की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था। एमएचआरएम छात्रों को भ्रमण रिपोर्ट जमा करनी होगी, जिस पर मौखिक परीक्षा होगी एवं रिजल्ट में 2 क्रेडिट का योगदान रहेगा। भ्रमण में डाबर शूज के एचआर मैनेजर राजीव मिश्रा ने छात्रों को इंडस्ट्री की प्रक्रिया को समझाया। डॉ. मन...