पीलीभीत, अगस्त 19 -- पीलीभीत। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा युनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन के निर्देशन में कृषक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे अपर महा प्रबंधक गन्ना प्रदीप राठी ने निदेशक मंडल नवाबगंज को झंडी दिखा कर बराही गांव के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान बराही गांव के गन्ना उत्पादक कृषक सुखदीप सिंह ने शरदकालीन गन्ने की फसल में प्रयुक्त सह फसल के रूप में चना, लाही, मटर आदि का प्रयोग, वैरायटी डेमो, दूरी विधि, गन्ने की फसल में मशीनीकरण, गन्ना बंधाई, मिट्टी चढ़ाना आदि का प्रदर्शन दिखाया गया । गन्ना उत्पादक सुखदीप सिंह ने आये कृषको से गन्ना उत्पादन व्यय को कम करने के सम्बन्ध में चर्चा की, जिससे किसानों की आय बढ़ सके। सुखदीप सिंह को गन्ना उपज और दूध उत्पादन के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा भी सम्मानित...