कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में गैर आकांक्षी विकास खंडों के कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में निरीक्षण के दौरान मिलने वाली खामियों को सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर दूर कराएं। बैठक में उन्होंने नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि ग्राम भ्रमण के दौरान कोई भी कमी पाई जाती है तो उनके द्वारा सिर्फ रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाती है। खाली ऐसा करने से काम नहीं चलेगा। नोडल अधिकारी मौके से ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए उनके माध्यम से कमी को शीघ्र ही दूर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि ग्राम भ्रमण के दौरान सोमवार को शिक्षा से संबंधित पैरामीटर व मंगलवार को पंचायती राज, कृषि एवं पौधारोपण त...