मोतिहारी, सितम्बर 12 -- मोतिहारी। चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के लिए जिला स्तर पर गठित स्वीप कोषांग की बैठक गुरुवार को कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई। मतदाता जागरूकता के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस तथा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों की सूची जमा करें।डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर यह देख लें कि कोई मतदाता बनने से छूट तो नहीं गया है। सेविका सहायिका अर्हता प्राप्त करने वाले छूटे हुए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का प्रयास करें। सर्वप्रथम से...