कन्नौज, नवम्बर 17 -- कन्नौज। डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय अनौगी में सोमवार को कानपुर मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशील बाबू का आगमन हुआ। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. हेमेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्र तथा डॉ. सत्यवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। भ्रमण के दौरान डॉ. सुशील बाबू ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. हरिओम वर्मा, डिंपल कुशवाहा, मंगल सिंह, डारफी सक्सेना, प्रतीक सिंह यादव, संबेश, माने...