गिरडीह, जून 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह समाहरणालय से शुक्रवार को भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी रथ को झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार, डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 30 जून तक जिले के चयनित विद्यालयों में पहुंचेगा। जहां विद्यालय में तीन दिनों तक बच्चों को विज्ञान से जुड़ी जानकारी देगी। प्रथम दिन विद्यालय पहुंच कर रथ के माध्यम से विज्ञान प्रदर्शनी दिखाई जाएगी और बस में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों द्वारा बच्चों को विज्ञान की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वहीं दूसरे दिन साइंस डिमॉन्स्ट्रेशन लेक्चर एवं अंतिम दिन विद्यालय कक्ष में फिल्म शो व टेलीस्कोप शो विद्यालय के दिशा निर्देश के आधार पर आयोजित किया जाएगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की यह पहल विज्ञान की समझ को बच्चों में विकसित करने ...