धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद। राष्ट्रीय विज्ञान संग्राहालय परिषद (एनसीएसएम) कोलकाता की ओर से धनबाद में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है। यह आयोजन अब 6 जनवरी से 5 फरवरी तक होगा। शीतकालीन अवकाश की तिथि में संशोधन किए जाने के कारण इसके आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है। केमिस्ट्री एंड लाइफ विद फोकस ऑन वाटर विषय पर आधारित इस प्रदर्शनी का आयोजन जिले के 9 चयनित उच्च विद्यालयों में क्लस्टर के रूप में किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में तीन दिनों तक प्रदर्शनी लगेगी। अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इसे देखने का अवसर मिलेगा। जिला में यह प्रदर्शनी 1 से 31 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...