पीलीभीत, फरवरी 7 -- गांव सायर में मनरेगा योजना के द्वारा 8.48 लाख की लागत से बनवाई गई स्थाई गौशाला का विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर किया। सायर में विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। ग्राम भौरूआ और कितनापुर के बीच देवहा नदी का पुल बनवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। उम्मीद है कि फरवरी 2025 में ही पुल की स्वीकृति मिल जाए। स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही पुल कार्य निर्माण शुरू हो जाएगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अशोक कुमार शर्मा, बीडीओे मृदुला, एपीओ अनामिका गंगवार, टीए अरुण गंगवार, सचिव रितेश शुक्ला, सायर ग्राम प्रधान अकरम खान, मुसेली ग्राम प्रधान मोहम्मद इश्तियाक अल्वी, चुर्रासकतपुर के ग्राम प्रधान पति शाहिद मंसूरी, बलराम सिंह, जानकी प्रसाद, आकाश, अजीत सिंह, डॉक्टर वीरेश सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी...